एनआरसी के खिलाफ विस में प्रस्ताव लायेगी राज्य सरकार

प्रस्ताव का कांग्रेस व माकपा ने भी किया समर्थन शुक्रवार को विधानसभा में प्रस्ताव पर होगी चर्चा कोलकाता : राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ राज्य सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लायेगी. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सदन में बताया कि राज्य सरकार की ओर से एनआरसी पर विशेष प्रस्ताव पेश किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 2:27 AM

प्रस्ताव का कांग्रेस व माकपा ने भी किया समर्थन

शुक्रवार को विधानसभा में प्रस्ताव पर होगी चर्चा
कोलकाता : राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ राज्य सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लायेगी. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सदन में बताया कि राज्य सरकार की ओर से एनआरसी पर विशेष प्रस्ताव पेश किया गया है. इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी.
गौरतलब है कि राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को माकपा और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया. प्रस्ताव पारित कर कहा जायेगा कि बंगाल में कभी भी एनआरसी लागू नहीं की जायेगी.बुधवार को राज्य विधानसभा में बिजनेस एकाउंट्स (बीए) कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची से 19 लाख लोगों को बाहर रखा गया. इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भारतीय नागरिक हैं और आदिवासी या जनजाति समुदाय से हैं. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां असम और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रही हैं. हालांकि भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि गैर मुस्लिम जो लोग भी नागरिकता सूची से बाहर किये गये हैं उन्हें नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिये भारत की स्थायी नागरिकता दी जायेगी.
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा था कि अगर पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव नहीं लाया जायेगा तो कहां लाया जायेगा. इसके बाद बुधवार को बीए कमेटी की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि एनआरसी पर प्रस्ताव लाकर शुक्रवार को उसे पारित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version