पीड़ितों को मिलेगा पांच लाख का मुआवजा

क्षतिपूर्ति. केएमआरसीएल के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक के बाद एमडी ने की घोषणा पांच एक्सपर्ट घटना की कर रहे हैं जांच कोलकाता : गुरुवार को केएमआरसीएल के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक हुई. इस बैठक के बाद केएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक मानस सरकार ने बताया कि मेट्रो का काम चलने के दौरान हुए हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 2:12 AM

क्षतिपूर्ति. केएमआरसीएल के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक के बाद एमडी ने की घोषणा

पांच एक्सपर्ट घटना की कर रहे हैं जांच
कोलकाता : गुरुवार को केएमआरसीएल के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक हुई. इस बैठक के बाद केएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक मानस सरकार ने बताया कि मेट्रो का काम चलने के दौरान हुए हादसे में प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही जिन मकानों को क्षति पहुंची है और जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती, उन मकानों को बनाने का जिम्मा भी केएमआरसीएल लेगी. बहूबाजार में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के काम के दौरान पानी का रिसाव और मिट्टी के दरकने से कई मकानों में दरार पड़ गयी.
आनन-फानन में लोगों को घर से निकाल कर होटलों में शिफ्ट किया गया है. कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) की ओर से हालात को संभालने की कोशिश की जा रही है. केएमआरसीएल की ओर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई एक्सपर्ट को यहां बुलाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ पॉल विरल (दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध सुरंग विशेषज्ञ, जो हुगली नदी के नीचे सुरंग के लिए प्रमुख सुरंग इंजीनियर थे), गे ब्रिज (हांगकांग से एशिया के लिए सुरंग विशेषज्ञ विशेषज्ञ), प्रसिद्ध जियोटेक इंजीनियर जॉन इंडिकोट, सिंगापुर से, चेन्नई से डॉ कुमार पिचुमनी और रूस से ग्राउटिंग एक्सपर्ट किरिल श्रमकों पहले से ही कोलकाता में हैं.

Next Article

Exit mobile version