13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रयान-2 पर ममता का बयान बंगाल के भद्र लोगों का अपमान : विजयवर्गीय

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चंद्रयान-2 को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को न केवल देश के वैज्ञानिकों का अपमान करार दिया है, वरन इसे बंगाल के भद्र लोगों का भी अपमान बताया है. श्री विजयवर्गीय ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत करते हुए कहा कि […]

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चंद्रयान-2 को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को न केवल देश के वैज्ञानिकों का अपमान करार दिया है, वरन इसे बंगाल के भद्र लोगों का भी अपमान बताया है.

श्री विजयवर्गीय ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को देश की उपलब्धियों में भी खामियां ढूंढ़ने की आदत पड़ गयी है. देश के गौरव को बढ़ाने वाले वैज्ञानिकों की प्रशंसा न करके उनका राजनीतिक बयानबाजी करना शर्मनाक है. इससे उनकी राजनीतिक गंभीरता तो नहीं, पर कुंठा जरूर झलकती है.

उन्होंने कहा : ये वास्तव में उनका मानसिक दिवालियापन है. उन्होंने कहा कि जहां देश के वैज्ञानिकों की प्रशंसा सारी दुनिया में हो रही है. वहां हल्की राजनीति करना कतई भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. बंगाल भद्र लोगों का प्रदेश है और उस प्रदेश की मुख्यमंत्री ऐसा बयान दें, यह न सिर्फ वैज्ञानिकों का ही अपमान नहीं, बंगाल के भद्र लोगों का अपमान है. ममता जी की टिप्पणी पर प्रदेश का हर नागरिक हंस रहा होगा.

प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि सुश्री बनर्जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. वह चंद्रयान की सफलता को भी राजनीतिक चश्मे से देख रही हैं. वह जिन शब्दों का प्रयोग कर रही हैं. उससे ऐसा लगता है, वह भारत का विकास नहीं चाहती है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उसमें जय विज्ञान जोड़ा था और अब मोदी जी अटल जी के सपने को पूरा कर रहे हैं. जय विज्ञान को परिभाषित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के लोग आशा भरी नजरों से इस उपलब्धि को देख रहे हैं. सभी लोग सुख का अनुभव कर रहे हैं. दुर्भाग्य की बात है कि देश की बेइजती कर रही है और वह भी राजनीतिकारण से. उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा का विरोध करने कई मंच हैं. वहां विरोध किया जा सकता है, लेकिन इस उपलब्धि का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश भाजपा महासचिव प्रताप बनर्जी ने कहा कि पूरे विश्व के लोग और देश के लोग सफलता की कामना कर रहे हैं. ममता बनर्जी का यह वक्तव्य तथा कटाक्ष राज्य के लोग नहीं स्वीकार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें