Loading election data...

भाजपा के सत्ता में आने पर बंगाल में लागू होगा एनआरसी : विजयवर्गीय

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सत्तारूढ़ दल तृममूल कांग्रेस द्वारा विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव लाने और उसे पारित किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे बंगाल की संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 10:12 PM

।। अजय विद्यार्थी ।।

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सत्तारूढ़ दल तृममूल कांग्रेस द्वारा विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव लाने और उसे पारित किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे बंगाल की संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा बंगाल में सत्ता में आयेगी, तो राज्य में एनआरसी लागू किया जायेगा.

श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा : यह ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की नीति है. इसका उद्देश्य घुसपैठियों का वोट पाना है और घुसपैठियों का वोट पाने के लिए तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा के बीच प्रतिस्पर्द्धा चल रही है. सभी दल चाह रहे हैं कि किसे घुसपैठियों का ज्यादा वोट मिले.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय देशहित का निर्णय नहीं है. उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू कर बंगाल की संस्कृति और सभ्यता को बचाना है, जो लोग एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. वे बंगाल के संस्कार, संस्कृति और सभ्यता के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस की इस तुष्टीकरण की राजनीति की निंदा करते हैं.

इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा बंगाल में सत्ता में आयी, तो बंगाल में एनआरसी लागू किया जायेगा. सुश्री बनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से एनआरसी का विरोध करने के आह्वान पर टिप्पणी करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version