आसनसोल: हेल्थ को लेकर स्टूडेंट्स अवेयर हों, इसके लिए तमाम केंद्रीय विद्यालयों में अब फिजिकल टीचर्स पर अधिक फोकस किया जायेगा. तभी तो केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से फिजिकल टीचर हर विद्यालय में रखने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में फिजिकल हेल्थ टीचर्स की जरूरत के हिसाब से संगठन की ओर से लिस्ट जारी की गयी है. इसके अलावा म्यूजिक और दूसरे कई विषयों के टीचर्स के लिए भी केंद्रीय विद्यालय संगठन ने वेकेंसी निकाली है. कहीं म्यूजिक, तो ट्रेंड टीचर की जरूरत है. इसके लिए देश भर के केंद्रीय विद्यालय में 9209 टीचर्स की आवश्यकता है.
सभी स्कूलों में कई वर्षो से टीचर्स की कमी है, लेकिन अब इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 782 वेकेंसी सभी विषयों के लिए है. संगठन से मिली जानकारी के अनुसार कई विद्यालयों में तो महीनों से कई विषयों में टीचर्स नहीं होने के कारण क्लास भी नहीं लग पा रहे हैं. बिहार में भी काफी संख्या में सभी विषयों में टीचर्स की आवश्यकता है.