उन्हें सफलता पर नहीं होती है खुशी
भाजपा सदस्यों की संख्या 90 लाख तक पहुंची एक करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने चंद्रयान-2 मिशन को मंदी से देश की जनता का ध्यान बंटानेवाला मिशन बताया था. शनिवार को भाजपा की आंतरिक सांगठनिक […]
भाजपा सदस्यों की संख्या 90 लाख तक पहुंची
एक करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने चंद्रयान-2 मिशन को मंदी से देश की जनता का ध्यान बंटानेवाला मिशन बताया था.
शनिवार को भाजपा की आंतरिक सांगठनिक बैठक में श्री घोष ने कहा कि कुछ लोग भारत की सफलता से खुश नहीं होते. शनिवार को भी उन्होंने सुना कि कुछ लोगों ने चंद्रयान-2 के चंद्रमा पर लैंड न कर पाने पर खुशियां मनायी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी लग रहा था कि चंद्रयान-2 अगर चंद्रमा पर लैंड कर जाता, तो राज्य में उनकी सरकार गिर जाती. आशा है कि रात दो बजे के बाद वह चैन की नींद सो पायी होंगी. श्री घोष ने कहा कि इमरान खान व ममता बनर्जी के बयान एक जैसे रहते हैं.
कार्यकर्ताओं से आग्रह :
सांगठनिक बैठक में श्री घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह भाजपा में नये आनेवाले नेताओं के लिए उचित माहौल बनायें.
उन्होंने कहा कि भाजपा सभी आदर्शों के लोगों को साथ लेकर चलनेवाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सदस्यों की संख्या 90 लाख तक पहुंच गयी है. सदस्यता अभियान के तहत केंद्रीय नेतृत्व ने 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसे पार करते हुए वह 90 लाख तक पहुंच गये हैं. उन्हें आशा है कि राज्य में सदस्यों की संख्या एक करोड़ पहुंच जायेगी.
श्री घोष ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक करोड़ सदस्य बनाने जरूरी है. तभी भाजपा चुनाव में जीत हासिल कर सकेगी. राज्य की जनता को भी विश्वास है कि भाजपा ही बंगाल में परिवर्तन ला सकती है.
बैठक में श्री घोष के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल राय व अन्य आला नेता उपस्थित थे.