19 को फिर आयेंगे भागवत, करेंगे सांगठनिक बैठक
कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत एक माह के अंदर दूसरी बार 19 सितंबर को कोलकाता आ रहे हैं. यहां 22 सितंबर तक चार दिवसीय प्रवास के दौरान आरएसएस के प्रांतों : उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल, सिक्किम, पूर्व ओड़िशा और पश्चिम ओड़िशा के प्रांत पदाधकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में […]
कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत एक माह के अंदर दूसरी बार 19 सितंबर को कोलकाता आ रहे हैं. यहां 22 सितंबर तक चार दिवसीय प्रवास के दौरान आरएसएस के प्रांतों : उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल, सिक्किम, पूर्व ओड़िशा और पश्चिम ओड़िशा के प्रांत पदाधकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मंडल स्तर तक शाखा विस्तार, आरएसएस की सामाजिक भूमिका, सीमावर्ती इलाकों में जनसंख्या के बदले स्वरूप, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने, एनआरसी सहित पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के साथ-साथ इन राज्यों में भाजपा की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पहले ही भागवत 31 अगस्त से दो सितंबर तक कोलकाता में थे. इस दौरान उन्होंने बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात की थी. इसके साथ ही दक्षिण बंगाल के प्रांत कार्यवाह डॉ जिष्णु बसु के आवास पर विशिष्ट वैज्ञानिकों के साथ भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात का उद्देश्य आरएसएस के समाज निर्माण में भूमिका व नागरिकों के योगदान के संबंध में अवगत कराना था.