ब्लेड से पेट काट कर अस्पताल में मरीज ने दी जान

कोलकाता: बीमारी से तंग आकर एक मरीज ने अस्पताल में खुद को जख्मी कर जान दे दी. घटना बऊबाजार इलाके के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन अस्पताल में गुरुवार सुबह घटी. मृतक मरीज का नाम अकिल अहमद (46) है. वह मध्यप्रदेश के जब्बलपुर का रहनेवाला था. अपने बेटे मुख्तार अहमद के साथ हाल ही में एचआइवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

कोलकाता: बीमारी से तंग आकर एक मरीज ने अस्पताल में खुद को जख्मी कर जान दे दी. घटना बऊबाजार इलाके के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन अस्पताल में गुरुवार सुबह घटी. मृतक मरीज का नाम अकिल अहमद (46) है. वह मध्यप्रदेश के जब्बलपुर का रहनेवाला था. अपने बेटे मुख्तार अहमद के साथ हाल ही में एचआइवी पॉजीटिव का इलाज कराने वह महानगर आया था. यहां नारकेलडांगा में एक रिश्तेदार के यहां वह रह रहा था.

गत 21 मई को उसे बऊबाजार के इस अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में उसे अलग केबिन में रखा गया था. बुधवार रात मुख्तार उसे खाना और दवा खिला कर विश्राम करने चला गया था. सुबह 8.30 बजे जब वह पिता के पास पहुंचा तो उन्हें अपने बेड से नीचे गिरा हुआ पाया. आस-पास काफी खून बिखरा पड़ा था. उसके हाथों के पास एक ब्लेड भी मिला है. इसकी सूचना तत्काल बऊबाजार थाने के अधिकारियों को दी गयी. अकिल के बेटे मुख्तार ने पुलिस को बताया कि इस बीमारी के कारण उसके पिता काफी तनाव में रहते थे. गत कुछ दिनों से उन्हें काफी तकलीफ भी हो रही थी.

शव की हालत देख कर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अकिल ने खुद को ब्लेड से अनगिनत वार कर जख्मी किया है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. उसके पास अस्पताल के अंदर ब्लेड कहां से पहुंचा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अकिल जब्बलपुर में फल बेचने के धंधे से जुड़ा था. हाल ही में उसे इस बीमारी का पता चला था.

Next Article

Exit mobile version