कोलकाता पुलिस ने जेएमबी के सक्रिय आतंकी असादुल्‍लाह को चेन्नई से किया गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम असादुल्लाह शेख उर्फ राजा (35) है. वह मूलत: बर्दवान के भट्टर थानाअंतर्गत नित्यानंदपुर का रहनेवाला है. चेन्नई के केनल पुरम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 4:40 PM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम असादुल्लाह शेख उर्फ राजा (35) है. वह मूलत: बर्दवान के भट्टर थानाअंतर्गत नित्यानंदपुर का रहनेवाला है.

चेन्नई के केनल पुरम में स्थित ए ए नगर के निलंगराई थानाअंतर्गत थोरायपक्कम से उसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. वह वहां एक किराये के एक मकान में छिपा हुआ था. उसके पास से कुछ कागजात, मैप व जेहादी पोस्टर्स मिले हैं. पुलिस का कहना है कि बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए धमाके के बाद जेएमबी से जुड़े सभी सक्रिय प्रमुख सदस्य भागने में सफल हो गये थे. असादुल्लाह भी उन सफल सदस्यों में से एक था.

इसके बाद से राज्य के विभिन्न इलाकों में समय-समय पर छिपकर वह नयी रणनीति बनाने लगा था. बोधगया धमाके में भी उसके शामिल होने के सबूत एसटीएफ के पास हैं, हालांकि असदुल्लाह लगातार इससे इनकार कर रहा है.

कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि इसके पहले कोलकाता के नारकेलडांगा से मोहम्मद अब्दुल कासेम (22) एवं उत्तर दिनाजपुर से अब्दुल बारी (28)और निजामुद्दीन खान (28) नामक जेएमबी के दो समेत कुल तीन संदिग्ध आतंकियों से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

एसटीएफ को हिरासत में लगातार पूछताछ के बाद असादुल्लाह के नाम का पता चला. यह भी जानकारी मिली कि चेन्नई में रहने के साथ हाल ही में गिरफ्तार होनेवाले जेएमबी के तीनों आतंकियों से असादुल्लाह अपनी गिरफ्तारी के पहले तक संपर्क में था. समय-समय पर इन्हें संगठन से जुड़ा काम भी देता रहता था.

इस जानकारी के बाद एसटीएफ की एक टीम कोलकाता से चेन्नई गयी और वहां से असादुल्लाह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोलकाता लाया जा रहा है. यहां उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version