क्षतिग्रस्त इमारतों की जांच कर शुरू होगी मरम्मत

जिन मकानों में सिर्फ दरारें आयी हैं, वे अंदर से कितनी मजबूत हैं, इसकी होगी जांच कोलकाता : महानगर के बहूबाजार में स्थित मेट्रो परियोजना को लेकर इलाके के दुर्गा पितुरी लेन और सेकरा पाड़ा लेन में करीब 55 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा बहूबाजार में कुछ 25 से ज्यादा ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 1:49 AM

जिन मकानों में सिर्फ दरारें आयी हैं, वे अंदर से कितनी मजबूत हैं, इसकी होगी जांच

कोलकाता : महानगर के बहूबाजार में स्थित मेट्रो परियोजना को लेकर इलाके के दुर्गा पितुरी लेन और सेकरा पाड़ा लेन में करीब 55 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा बहूबाजार में कुछ 25 से ज्यादा ऐसी इमारतें हैं, जो जर्जर स्थिति में नहीं होने के बावजूद अंदर दरारें पड़ने के कारण उन्हें भी खाली करा लिया गया था.
कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के अधिकारियों ने बहूबाजार में क्षतिग्रस्त इलाके की जांच के बाद यह निर्णय लिया. अधिकारी बताते हैं कि जो इमारतें मजबूत हैं, जिन इमारतों में अंदर सिर्फ दरारें पड़ी हैं, उनकी जांच की जायेगी. उनमें कितनी इमारतें काफी मजबूत हैं, इसका पता लगाया जायेगा. मजबूत इमारतों का मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.
इलाके का जायजा लेनेवाले अधिकारी बताते हैं कि काफी लोग इस घटना की चपेट में आकर बेघर हुए हैं. लिहाजा उन्हें जल्द से जल्द घर लौटाया जाये, इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी है. जो मकान पूरी तरह से जर्जर हैं, या फिर जो इमारतें ढह गयी हैं, उन इमारतों को नयी तरह से बनाया जायेगा. अधिकारी बताते हैं कि मेट्रो परियोजना का जो काम बाकी है, उन्हें भी धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है. पहले से हादसे से सीख लेकर पूरी जांच प्रक्रिया पूरी कर आगे काम बढ़ाया जा रहा है, जिससे लोगों को अब किसी नयी मुसीबत का सामना ना करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version