एनआरसी के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली पदयात्रा कहा, असम की तरह बंगाल को चुप नहीं करा सकेंगे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आप बंगाल का मुंह बंद नहीं कर सकेंगे जैसे आपने असम में अपनी नीतियों को लागू करके किया है. अचानक आप हमें धर्म सिखा रहे हैं. ममता बनर्जी गुरुवार को एनआरसी ( NRC) के खिलाफ सड़क पर उतरीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 4:23 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आप बंगाल का मुंह बंद नहीं कर सकेंगे जैसे आपने असम में अपनी नीतियों को लागू करके किया है. अचानक आप हमें धर्म सिखा रहे हैं. ममता बनर्जी गुरुवार को एनआरसी ( NRC) के खिलाफ सड़क पर उतरीं. इसी विरोध प्रदर्शन में उन्होंने यह बात कही.

पदयात्रा में शामिल समर्थकों ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ भी बयानबाजी की है. ममता शुरू से ही एनआरसी का विरोध कर रही हैं. ममता बने कहा, बंगाल में केंद्र सरकार इसे लागू नहीं कर सकेगी. ममता बनर्जी ने कहा, 19 लाख लोगों को अंतिम सूची से बाहर रख दिया गया है. जिसमें हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध शामिल हैं. आजादी के इतने सालों बाद भी हमें अपना पहचान पत्र देना होगा क्यों ?

Next Article

Exit mobile version