18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता का एनआरसी का विरोध तुष्टिकरण की राजनीति : कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एनआरसी का समर्थन करने की कड़ी आलोचना की. श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट किया : ममता जी का एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोलना उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है. अपने वोट बैंक की खातिर वे नहीं चाहतीं […]

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एनआरसी का समर्थन करने की कड़ी आलोचना की. श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट किया : ममता जी का एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोलना उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है. अपने वोट बैंक की खातिर वे नहीं चाहतीं कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्यों मुस्लिमों को राज्य से बेदखल किया जाये, क्योंकि ये तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक हथियार हैं, जिनका गुंडागर्दी में भी इस्तेमाल किया जाता है.

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को संरक्षण दे रही हैं. उनकी मदद से राज्य में अशांति का वातावरण पैदा कर रही है तथा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं. उनकी हत्या की जा रही है. भाजपा सत्ता में आने के बाद एनआरसी लागू किया जायेगा. राज्य की जनता भाजपा के साथ है.

श्री विजयवर्गीय ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला करार दिया. श्री विजयवर्गीय ने कहा : अभी तक जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद-370 को लेकर देश के शासकों में खौफ का माहौल रहा है. 70 सालों में किसी ने इसे छूने की भी कोशिश नहीं की, लेकिन मोदी-सरकार ने वादे के मुताबिक संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास करके इस कलंक को हमेशा के लिए खत्म कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें