खाने का ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा महंगा, “45 हजार का लगा चूना

कोलकाता : ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिये होटल से खाना बुक कर उसे कैंसिल करना एक युवती को काफी महंगा पड़ गया. उसको बैंक खाते से 44 हजार 960 रुपये गंवाने पड़ गये. उसने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी. क्या है मामला: 19 वर्षीया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 1:49 AM

कोलकाता : ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिये होटल से खाना बुक कर उसे कैंसिल करना एक युवती को काफी महंगा पड़ गया. उसको बैंक खाते से 44 हजार 960 रुपये गंवाने पड़ गये. उसने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी.

क्या है मामला: 19 वर्षीया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सी आर एवेन्यू स्थित एक दुकान में काम करती है. उसने 11 सितंबर को ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिये एक होटल से एक हजार रुपये का खाना बुक किया था. फिर उसके साथियों को बुक किया गया खाने का आइटम पसंद नहीं आने के कारण डिलीवरी होने के पहले ही उसने अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया. इसके बाद वह रुपये वापस होने का इंतजार करने लगी. इतने में एक नंबर से उसके मोबाइल में एक फोन आया.
फोन करनेवाले ने कहा कि वह उसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप का अधिकारी है, जिसमें उन्होंने खाना बुक किया था. उन्हें अपने कैंसिल ऑर्डर के सारे रुपये वापस मिल जायेंगे, इसके पहले उन्हें एक लिंक भेजा जा रहा है. उस लिंक पर क्लिक करने पर उन्हें एक फॉर्म मिलेगा. उस फॉर्म को भरते ही उनके रुपये वापस कर दिये जायेंगे.
ऑनलाइन खरीदारी में गुप्त जानकारी देने से रहें सतर्क : पुलिस: 1: अपने अकाउंट व इससे जुड़ा कोई आइडी या पासवर्ड की जानकारी कभी भी किसी को ना दें.
2: फोन कॉल में कोई भी लुभावना ऑफर देकर फॉर्म भरने को कहे तो विश्वास ना करें.
3: कभी भी अनजाने में ऐसे ठगी के जाल में फंसे तो तुरंत नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करें.
4: अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो पेमेंट करते समय कार्ड का नंबर ऑटो सेव ना करें.
5: कोशिश करें कि जिस कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उससे जुड़े अकाउंट में ज्यादा रुपये ना रखें.

Next Article

Exit mobile version