रेड लाइट एरिया से नाबालिग किशोरी करायी गयी मुक्त, बिहार के बेगुसराय की है रहने वाली
सोशल मीडिया में मानव तस्करी की खबर आने के बाद हरकत में पुलिसमालदा : एक बार फिर मालदा शहर के रेड लाइट एरिया से बिहार की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने दलालों की कैद से मुक्त कराया. शुक्रवार की दोपहर को इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान चलाया. […]
सोशल मीडिया में मानव तस्करी की खबर आने के बाद हरकत में पुलिस
मालदा : एक बार फिर मालदा शहर के रेड लाइट एरिया से बिहार की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने दलालों की कैद से मुक्त कराया. शुक्रवार की दोपहर को इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान चलाया. इस स्पेशल सर्च ऑपरेशन में इंगलिशबाजार महिला थाना के अधिकारी भी शामिल हुए. रेड लाइट एरिया के एक मकान से बंदी हालत में 15 साल की इस लड़की को मुक्त कराया गया.
हालांकि पुलिस की भनक लगते ही आरोपी वहां से चंपत हो चुके थे. मकान मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने निर्धारित धाराओं में मामले दर्ज किये हैं. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. मुक्त करायी गयी नाबालिग बिहार के बेगुसराय जिले की निवासी है. उल्लेखनीय है कि 10 रोज पहले इसी तरह से बिहार के मुंगेर जिले की एक 17 साल की लड़की को पुलिस ने रेड लाइट एरिया से मुक्त कराया था.
पुलिस सूत्र के अनुसार राज्य बाल सुरक्षा आयोग के एक सोशल मीडिया ग्रुप के पोस्ट से बेगुसराय की लड़की के बेच दिये जाने की जानकारी मिली. पहले उसे मुर्शिदाबाद के किसी दलाल के हाथों बेचा गया. जिसके बाद उसने उसे मालदा के रेड लाइट एरिया में बेचा. जिसके बाद वह यहां पहुंची. उसके बाद बाल सुरक्षा आयोग के अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से संपर्क किया. बाद में पता चला कि उसे मालदा के किसी दलाल को बेचा गया है. मालदा पुलिस और प्रशासन से संपर्क किया गया. जिसके बाद जिला पुलिस ने स्पेशल सर्च कमेटी गठित की.
शुक्रवार को महिला थाना और इंगलिशबाजार थाना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाल सुरक्षा आयोग के अधिकारियों के साथ अभियान चलाया. मालदा पुलिस नारी तस्कर गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिये जुट गयी है. वहीं, एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि यौनपल्ली से एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.