कोलकाता : उत्तर बंगाल सहित राज्यभर में बारिश जारी रहने की संभावना है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल में हल्की से भारी बारिश की संभावना जतायी है. वहीं उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है.
गौरतलब है कि गांगेय पश्चिम बंगाल में चक्रवात की स्थिति बनी है जिस वजह से गुरुवार से पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बीते 24 घंटो में कोलकाता के अलावा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी. शनिवार व रविवार को उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी बारिश हो सकती है.