11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की उन्नति में बाधक नहीं भाषा

हिंदी दिवस : राममोहन लाइब्रेरी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में बोले अतिथि कोलकाता : हिंदी सबसे बड़ी आबादी द्वारा बोली जानेवाली भाषा है. फिर भी लोग अंग्रेजी की ओर भागते दिखते हैं. अपनी मातृभाषा बोल कर कई देशों ने उन्नति की है, किसी भी देश की उन्नति में भाषा बाधक नहीं होती. भाषा विज्ञानियों की […]

हिंदी दिवस : राममोहन लाइब्रेरी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में बोले अतिथि

कोलकाता : हिंदी सबसे बड़ी आबादी द्वारा बोली जानेवाली भाषा है. फिर भी लोग अंग्रेजी की ओर भागते दिखते हैं. अपनी मातृभाषा बोल कर कई देशों ने उन्नति की है, किसी भी देश की उन्नति में भाषा बाधक नहीं होती. भाषा विज्ञानियों की ये कोशिश होनी चाहिए कि वह भाषा को और रुचिकर बनायें, जिससे लोग मातृभाषा को श्रद्धा और सम्मान के साथ सीखें.
हम अपनी मातृभाषा बोल कर ज्यादा उन्नति कर सकते हैं. ये बातें शनिवार को राममोहन लाइब्रेरी सभागृह में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभात खबर कोलकाता के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने कहीं.
श्री त्रिवेदी ने कहा कि सिर्फ हिंदी को ही नहीं, क्षेत्रीय भाषाओं को भी उन्नत बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए. राममोहन लाइब्रेरी हिंदी विभाग के अध्यक्ष सोमनाथ घोष ने कहा कि लाइब्रेरी में 1986 से हिंदी के प्रचार-प्रसार का काम किया जाता है. लाइब्रेरी की ओर से हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व को समझाना है. उन्होंने बताया कि राष्ट्र प्रचार समिति वर्धा के माध्यम से राष्ट्रभाषा में प्राथमिक से लेकर रत्न व हिंदी बोलने की शिक्षा लाइब्रेरी में दी जाती है.
इसमें 22 साल से लेकर 82 वर्ष तक के लोग व बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी, बैंकर, डॉक्टर, वैज्ञानिक बड़ी श्रद्धा से राष्ट्रभाषा हिंदी को सीखते हैं. लाइब्रेरी के महासचिव शंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्ला भाषा की महत्वपूर्ण किताबों का हिंदी में अनुवाद होना चाहिए, जिससे लोग उसे समझ सकें. कार्यक्रम में लाइब्रेरी के अध्यक्ष अलकेंदू मुखर्जी, उपाध्यक्ष निमाई राय ने भी अपने विचार रखे.
संचालन हिंदी शिक्षक तापस घोष ने किया. कार्यक्रम में अलग-अलग श्रेणी के आधार पर पापिया सिंह, सायनारा सरकार, ओमश्री बनर्जी, काकोली जाना, संघमित्रा विश्वास, संध्या विश्वास, कृष्णा नाग चौधरी, डॉ देवी प्रसाद नाग चौधरी, बरनाली साहा, आनंदिता चटर्जी, झुमाश्री गुप्ता व अशोक वैद्य को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें