पटना के युवक ने हावड़ा में की खुदकुशी
प्रेमिका के रिश्ता तोड़ने से हुआ आहत... कोलकाता/हावड़ा : प्रेमिका की बेवफाई से आहत प्रेमी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम चंदन सिंह (24) है. वह बिहार के बंगाली गली, नार्थ मंदिर, समीप द्वारिका स्कूल, पटना का रहनेवाला था. घटना बी गार्डेन थाना अंतर्गत कोले मार्केट स्थित पीके रायचौधरी लेन […]
प्रेमिका के रिश्ता तोड़ने से हुआ आहत
कोलकाता/हावड़ा : प्रेमिका की बेवफाई से आहत प्रेमी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम चंदन सिंह (24) है. वह बिहार के बंगाली गली, नार्थ मंदिर, समीप द्वारिका स्कूल, पटना का रहनेवाला था. घटना बी गार्डेन थाना अंतर्गत कोले मार्केट स्थित पीके रायचौधरी लेन इलाके की है. चंदन यहां किराये के घर पर रहता था. शनिवार सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर मकान मालिक को शक हुआ. दरवाजा तोड़ा गया. चंदन का शव पंखे से लटक रहा था. मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की खबर परिवारवालों को दे दी गयी है.
पटना का रहने ाला चंदन यहां किराये की मकान में रहता था. वह एक मैट्रिमोनियल कंपनी में कार्यरत था. इसी बीच फेसबुक के माध्यम से कोलकाता पार्क स्ट्रीट की रहनेवाली एक युवती संग उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदला. प्यार परवान भी चढ़ा, लेकिन दोनों अलग-अलग संप्रदाय से संबंध रखने के कारण प्रेमिका ने प्रेमी से मुंह मोड़ लिया. चंदन ने प्रेमिका को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसने रिश्ता तोड़ कर दूरी बना ली. चंदन काफी तनाव में रहने लगा. शुक्रवार चंदन के घर उसका एक साथी पटना से हावड़ा पहुंचा. शुक्रवार दिन भर दोस्त और मकान मालिक के संग घूमने के बाद उसने दोस्त को पटना भेज दिया. मकान मालिक और चंदन रात को घर पहुंचे. सब कुछ सामान्य था. चंदन खाना खाकर कमरे में चला गया. शनिवार सुबह उसका शव कमरे से बरामद किया गया.
मकान मलिक सौरभ धारा ने बताया कि शनिवार सुबह फोन करने पर उसने रिसीव नहीं किया. पटना से भी परिवार के लोग उसे लगातार फोन कर रहे थे. फोन पर जबाव नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया. चंदन का शव पंखे से लटक रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
