9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या मामले में फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार

कोलकाता: केष्टोपुर में सोमा घोष (45) की हत्या के मामले में पुलिस ने बीरभूम से महिला के फेसबुक फ्रेंड अभिषेक मजूमदार उर्फ नंदन सेन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतका के फेसबुक प्रोफाइल की जांच के बाद नंदन को बीरभूम के बोलपुर इलाके से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया. सोमा के मोबाइल फोन की […]

कोलकाता: केष्टोपुर में सोमा घोष (45) की हत्या के मामले में पुलिस ने बीरभूम से महिला के फेसबुक फ्रेंड अभिषेक मजूमदार उर्फ नंदन सेन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मृतका के फेसबुक प्रोफाइल की जांच के बाद नंदन को बीरभूम के बोलपुर इलाके से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया. सोमा के मोबाइल फोन की काल लिस्ट की जांच के बाद पुलिस को नंदन और सोमा की घनिष्ठता के बारे में जानकारी मिली. इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसी संतोष निबंलकर ने बताया कि नंदन सेन का वास्तविक नाम अभिषेक मजूमदार है. उसने फेसबुक पर नंदन सेन के नाम से फरजी अकाउंट खोला था. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग सामग्री के कारोबार से जुड़े सोमा के पति सुजीत घोष से पूछताछ के बाद पुलिस को सोमा की सहेली पूरबी साहा के बारे में जानकारी मिली. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को सोमा के फेसबुक पर युवकों के साथ संपर्क होने के बारे में पता चला. फेसबुक को खंगालने के बाद पुलिस को नंदन और सोमा की घनिष्ठता की बात सामने आयी.

पुलिस ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से ही कुछ महीने पहले सोमा और नंदन के बीच परिचय हुआ था. नेट पर चैट करने के साथ दोनों के बीच फोन पर भी नियमित बात होती थी. एडीसी श्री निबंलकर ने बताया कि सोमा ने ही नंदन को अपना फोन नंबर दिया था. सोमवार दोपहर भी नंदन के साथ सोमा घोष की बातचीत हुई थी. प्राथमिक जांच के बाद एडीसी श्री निबंलकर ने बताया कि नंदन रुपये की मांग कर सोमा को ब्लैकमेल कर रहा था. सोमा ने इसका विरोध किया था.

इसको लेकर ही तर्क-वितर्क के बाद सोमा की उसने हत्या की है. पुलिस ने बताया कि सोमा की हत्या की साजिश अभिषेक ने रची थी. कोलकाता में जाकर उसने सुरक्षा गार्ड की आंख में धूल झोंककर सोमा के फ्लैट में घुस उसकी श्वास अवरोध कर हत्या कर दी थी. बीरभूम जिला पुलिस एसपी आलोक बाजोरिया ने बताया कि कोलकाता से आयी पुलिस की टीम अभिषेक मजुमदार उर्फ नंदन सेन को गृहवधू हत्या मामले में गिरफ्तार कर ले गयी है. पुलिस ने हत्याकांड में नंदन के अतिरिक्त कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जतायी है.

सूत्र के मुताबिक, सोमा का कई पुरुषों के साथ फेसबुक पर घनिष्ठता थी. घनिष्ठता का फायदा उठा कर सोमा कथित तौर पर उन पुरुषों को विभिन्न प्रकार से आर्थिक तौर पर ब्लैकमेल करती थी. बताया जा रहा है कि सोमा नंदन को भी ब्लैकमेल कर रही थी. इससे छुटकारा पाने के लिए ही नंदन ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी नंदन को बुधवार को विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि केष्टोपुर रवींद्र पल्ली की बहुमंजिली इमारत में सोमवार अपराह्न् बेटी सायरी घोष स्कूल से लौटने के बाद अपनी मां को फर्श पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ पाया. गले में आघात का चिह्न् था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें