ममता कल करेंगी पीएम से मुलाकात
आज दिल्ली जायेंगी मुख्यमंत्री कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. दोनों नेताओं की बैठक शाम 4.30 बजे हो सकती है. पीएमओ की तरफ से इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी दे दी गयी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को नयी दिल्ली जायेंगी. 18 सितंबर को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद […]
आज दिल्ली जायेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. दोनों नेताओं की बैठक शाम 4.30 बजे हो सकती है. पीएमओ की तरफ से इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी दे दी गयी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को नयी दिल्ली जायेंगी. 18 सितंबर को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी. इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीएमओ से संपर्क कर मुलाकात का समय मांगा गया था. उनके आवेदन के बाद ही पीएम से मुलाकात का वक्त मुकर्रर कर दिया गया. राज्य सचिवालय नबान्न के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करना चाहती हैं. इसके साथ ही केंद्र और राज्य की परियोजनाओं को लेकर चर्चा करने के साथ वह प्रदेश की विभिन्न मांगों को सामने रखेंगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई थीं और न ही उन्होंने केंद्र सरकार की किसी बैठक में हिस्सा लिया है.