मेरा विरोध करने वालों को ‘मानसिक इलाज’ की जरूरत : बाबुल सुप्रियो
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उनके खिलाफ यहां एक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘कायर एवं गुंडा’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके साथ उस तरह से पेश नहीं आया जा सकता, जैसा उन्होंने किया. उनका विरोध करने वालों को उ‘मानसिक इलाज’ की जरूरत है, ताकि वे ‘छात्रों की तरह […]
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उनके खिलाफ यहां एक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘कायर एवं गुंडा’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके साथ उस तरह से पेश नहीं आया जा सकता, जैसा उन्होंने किया. उनका विरोध करने वालों को उ‘मानसिक इलाज’ की जरूरत है, ताकि वे ‘छात्रों की तरह व्यवहार करें’. जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में 19 सितंबर को अपने साथ हुई बदसलूकी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री ने कहा कि उन पर हमला करने में कौन शामिल था, यह बहुत जल्द पता चल जायेगा.
This is👇 for the people like @SitaramYechury @salimdotcomrade @Sujan_Speak and each one of them supporting these #SFI goons who not only heckled and attacked Union Min. #BabulSupriyo but also misbehaved with #AgnimitraPaul at #JadavpurUniversity #ShameOnYou @BJPMahilaMorcha pic.twitter.com/stst2f1jEL
— BJP4Asansol (@BJP4Asansol) September 20, 2019
सुप्रियो ने शुक्रवार की दोपहर बदसलूकी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘इन कायरों को जादवपुर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल नहीं करने दिया जायेगा. आपको हम तलाश लेंगे. चिंता मत करिये, आपके साथ उस तरीके से नहीं पेश आया जायेगा, जैसे आप मेरे साथ आये.’ उन्होंने कहा, ‘हम आपका मानसिक रूप से इलाज करेंगे, ताकि आप और आपके गुंडे दोस्त उस तरह से व्यवहार करें, जैसा कि विद्यार्थियों को करना चाहिए…’
Identify this Naxalite.. is he a JU student? Even if it’s a yes, he has no business inciting a mob in the manner he did … #TrueFootageOfJU#JadhavpurUniversity
Link👉 https://t.co/zPsHpebt3m@BJP4Bengal @BJPLive @BJYMinWB @AbvpBengal pic.twitter.com/kre3q2xpns
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 20, 2019
उनके बाल खींच रहे एक छात्र की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सुप्रियो ने एक अन्य ट्वीट कर यह सवाल किया कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार बिना किसी उकसावे के उन पर (सुप्रियो) हमला करने वाले छात्र के खिलाफ क्या कदम उठायेगी. ज्ञात हो कि बाबुल सुप्रियो को जादवपुर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को काले झंडे दिखाये गये और कुछ छात्रों ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें कैंपस से बाहर निकलने से भी रोका गया.
These are self-proclaimed Naxalites.. the one with a red Band and the one with blue stripe shirt – he is the one who can be seen catching hold of my hair.. Check out my reasoning with them and then check their demeanour..
Link👇https://t.co/HJhyH7qB97 #JadavpurUniversity pic.twitter.com/aAu8szVnXA
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 20, 2019
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फौरन कैंपस पहुंचना पड़ा. सुप्रियो आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करने विश्वविद्यालय पहुंचे थे. विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल जो जेयू के कुलाधिपति भी हैं, उन्हें भी एसएफआइ, एएफएसयू, आइसा समेत वामपंथी विचारधारा से प्रभावित संगठनों और तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन (टीएमसीपी) के भी कुछ सदस्यों का विरोध झेलना पड़ा.