प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सीआइएससीइ की विशेष पहल

कोलकाता : काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित कक्षाओं के दाैरान विशेष सत्र आयोजित करेगी. इसके लिए काउंसिल विशेषज्ञों की मदद लेगी. काउंसिल के कार्यकारी सचिव जी एराथुन ने जानकारी दी है कि सिलेबस की पढ़ाई के अलावा छात्र अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2019 5:03 AM

कोलकाता : काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित कक्षाओं के दाैरान विशेष सत्र आयोजित करेगी. इसके लिए काउंसिल विशेषज्ञों की मदद लेगी. काउंसिल के कार्यकारी सचिव जी एराथुन ने जानकारी दी है कि सिलेबस की पढ़ाई के अलावा छात्र अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफल हों, इसके लिए उनको तैयार किया जायेगा.

छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में आत्मविश्वास के साथ आगे सफलता हासिल करें, इसके लिए स्कूल में विशेष सत्र भी आयोजित किये जायेंगे. इसमें विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप आयोजित की जायेगी. हर तरह की परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कुछ अभ्यास कराये जायेंगे. सीओबीएसइ (काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की गाइडलाइन के अनुसार ही संशोधन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version