भीषण गर्मी से मिली शहरवासियों को राहत
झमाझम बरसी राहत कोलकाता : शनिवार को महानगर समेत हावड़ा व दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई. नतीजतन शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक बारिश जारी रहेगी. वहीं सोमवार व मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश व बुधवार और गरुवार को […]
झमाझम बरसी राहत
कोलकाता : शनिवार को महानगर समेत हावड़ा व दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई. नतीजतन शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक बारिश जारी रहेगी. वहीं सोमवार व मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश व बुधवार और गरुवार को तेज बारिश होने की संभावना है.
अगले चार दिनों तक महानगर में आंशिक रुप से काले बादल छाये रहेंगे. गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की स्थिति बनी हुई है. इस दिन शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि बारिश की वजह से शहर के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गयी.