कलयुग के महिषासुर का वध करती नजर आयेंगी मां दुर्गा

हावड़ा : मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर पृथ्वी को उसके आतंक से मुक्त कराया था लेकिन कलियुग में महिषासुर भरे पड़े हैं. इनमें प्रदूषण, हिंसा, लालच और अपराध जैसे महिषासुर शामिल हैं. स्वच्छ व सभ्य समाज के लिए इन सभी महिषासुरों का वध जरूरी है. सलकिया छात्र व्यायाम समिति ने इसे ही दर्शाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 2:53 AM

हावड़ा : मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर पृथ्वी को उसके आतंक से मुक्त कराया था लेकिन कलियुग में महिषासुर भरे पड़े हैं. इनमें प्रदूषण, हिंसा, लालच और अपराध जैसे महिषासुर शामिल हैं. स्वच्छ व सभ्य समाज के लिए इन सभी महिषासुरों का वध जरूरी है. सलकिया छात्र व्यायाम समिति ने इसे ही दर्शाने का प्रयास अपने दुर्गापूजा के माध्यम से किया है.

समिति प्रत्येक साल अलग थीम पर पंडाल बनाकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटाने को कोशिश में जुटी रहती है. इस बार भी यहां की थीम अलग है. पूजा आयोजकों को भरोसा है कि यह थीम दर्शनार्थियों को पसंद आयेगी. इस बार पूजा का 10वां साल है. पंडाल को बेहद खुबसूरत बनाया जा रहा है. पंडाल के अंदर जेल भी बनाये जायेंगे, लेकिन जेल के अंदर कोई कैदी नहीं होगा.

मां दुर्गा से यही प्रार्थना की जायेगी कि जिस तरीके से उन्होंने महिषासुर का वध किया था. ठीक उसी तरह आज के महिषासुरों का वध करें और एक सुंदर वातावरण का वरदान दें. मंडप का उद्घाटन द्वितीया के दिन दिव्यांग बच्चों के हाथों होगा. पूजा कमेटी के अध्यक्ष स्थानीय विधायक व खेल राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला हैं. मूर्ति का निर्माण सुब्रत सरकार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version