राजीव कुमार को ढूंढ़ने के लिए सीबीआइ ने अभियान किया तेज

कोलकाता : कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त व पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक (सीआइडी) राजीव कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों ने समय बीतने के साथ अपना अभियान और तेज कर दिया है. उनकी तलाशी के लिए रविवार को सीबीआइ की अलग-अलग टीमें अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस और श्री कुमार के पार्क स्ट्रीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 6:01 AM

कोलकाता : कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त व पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक (सीआइडी) राजीव कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों ने समय बीतने के साथ अपना अभियान और तेज कर दिया है. उनकी तलाशी के लिए रविवार को सीबीआइ की अलग-अलग टीमें अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस और श्री कुमार के पार्क स्ट्रीट स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची.

सूत्रों के मुताबिक एक टीम दोपहर को अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस में पहुंची. वहां कंट्रोल रूम में जाकर सीबीआइ अधिकारी राज्य पुलिसकर्मियों से राजीव कुमार से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब पूछने लगे. राजीव कुमार से वे कैसे संपर्क कर रहे हैं, किसी आपातकालीन स्थिति में वह किन नंबर में फोन कर रहे हैं. राजीव कुमार के बारे में किसी के पास अगर कोई जानकारी हो, तो जांच में मदद के लिए वह जानकारी उनसे साझा करें.
इस तरह के सवाल पूछने के बाद सीबीआइ अधिकारी करीब 25 मिनट के बाद वहां से बिना किसी नयी जानकारी के बाहर निकल गये. इधर, सीबीआइ की एक टीम महिला अधिकारी के साथ रविवार दोपहर पार्क स्ट्रीट में स्थित राजीव कुमार के सरकारी आवास पर फिर से पहुंची. उनकी पत्नी से कुछ जानकारी हासिल कर आधे घंटे के बाद वहां से वे बाहर निकल गये.
इधर, एक टीम लेकटाउन में एक होटल व एक गेस्ट हाउस में भी राजीव कुमार की तलाशी के लिए पहुंची. दोनों ही जगह पर रजिस्टर की जांच करने के बाद कुछ देर तक कर्मियों से पूछताछ के बाद अधिकारी खाली हाथ वहां से बाहर निकल गये.
सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि राजीव कुमार की तलाश वे जारी रखेंगे, इसके बाद अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई में अदालत को पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिससे राजीव कुमार पर शिकंजा कसने के लिए वे और सख्त कदम उठा सकें. बताया जा रहा है कि सोमवार को राजीव कुमार की तरफ से उनके वकील कलकत्ता उच्च न्यायालय में फिर से अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं. सोमवार सुबह इसपर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से पूछे सवाल
लेकटाउन में एक होटल व गेस्टहाउस में भी पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ के बाद रजिस्टर किया चेक

Next Article

Exit mobile version