हड़ताल के समर्थन में जैक की सभा
रूपनारायणपुर : एफडीआइ के खिलाफ कोल इंडिया में प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में सालानपुर एरिया ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) के नेताओं ने गौरांडी बेगुनिया कोलियरी में रविवार को सभा की. सीटू नेता प्रभात राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में एटक नेता राजेश सिंह, सतेंद्र सिंह, इन्द्रकांत बीपी, सीटू नेता दिलीप कोड़ा, इंटक नेता भास्कर […]
रूपनारायणपुर : एफडीआइ के खिलाफ कोल इंडिया में प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में सालानपुर एरिया ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) के नेताओं ने गौरांडी बेगुनिया कोलियरी में रविवार को सभा की. सीटू नेता प्रभात राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में एटक नेता राजेश सिंह, सतेंद्र सिंह, इन्द्रकांत बीपी, सीटू नेता दिलीप कोड़ा, इंटक नेता भास्कर राय, एचएमएस नेता प्रह्लाद शर्मा आदि उपस्थित थे.
एटक नेता राजेश सिंह ने कहा केंद्र सरकार ने कोयला उद्योग में एफडीआई को मंजूरी दी है. इसके जरिये वह कोयला खदानों को विदेशी हाथों में सौंप देगी. सरकार के इस फैसले से कोयला श्रमिकों पर घोर संकट आने वाला है. खदानों में फिर से 1970 से पहले वाली स्थिति हो जायेगी. श्रमिकों का अधिकार समाप्त हो जायेगा और वे बंधुवा मजदूर बन जाएंगे.
इसलिए हड़ताल को हर हाल में सफल बनाना होगा.सीटू नेता प्रभात राय ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ कोयला मजदूरों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल करना होगा. इंटक नेता भास्कर राय ने कहा कि 24 तारीख को कोल इंडिया में होने वाली हड़ताल देश के श्रमिकों की दिशा तय करेगी. एचएमएस नेता प्रह्लाद शर्मा ने देश हित में हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.