कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश कोे सिंगल यूजड प्लास्टिक (एसयूपी) मुक्त देश और समाज बनाने का आह्वान करते हुए इसे लेकर आमलोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.श्री भागवत रविवार को हावड़ा के तांतबेड़िया में आरएसएस के 37 विचार परिवार (सहयोगी संगठनों) के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया. आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि आरएसएस समाज के विभिन क्षेत्रों में काम करता है. समाज के कल्याण के लिए विभिन्न गतिविधियों से जुड़ा हुआ है.
Advertisement
प्लास्टिक मुक्त देश बनाने का आह्वान
कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश कोे सिंगल यूजड प्लास्टिक (एसयूपी) मुक्त देश और समाज बनाने का आह्वान करते हुए इसे लेकर आमलोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.श्री भागवत रविवार को हावड़ा के तांतबेड़िया में आरएसएस के 37 विचार परिवार (सहयोगी संगठनों) के साथ आयोजित बैठक को संबोधित […]
संघ की गतिविधियों में देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के आयाम को भी शामिल किया गया है. वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सरसंघचालकजी ने सभी से सिंगल यूजड प्लास्टिक के वर्जन का आग्रह किया है, क्योंकि प्लास्टिक वातावरण के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है.
देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा और इसे लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी. जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे. पर्यावरण को बचाने के लिए उन्होंने वृक्षारोपण पर भी जोर दिया.
हावड़ा के उलबेड़िया के तांतबेड़िया के शिशु शारदा शिशु मंदिर में आयोजित विचार परिवार की बैठक के पूर्व श्री भागवत ने विद्यालय परिसर में चंदन के पौधे लगाये.
विचार परिवार में समन्वय पर जोर
दो दिवसीय विचार परिवार के पदाधिकारियों के साथ बैठक में संगठनों के बीच समन्वय पर जोर दिया गया. वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि समन्वय बैठक सार्थक रही. इससे विभिन्न विचार परिवार के सदस्यों के बीच समन्वय बढ़े हैं.
उन्होंने कहा कि आरएसएस के 37 विचार परिवार हैं, लेकिन उनके कई पदाधिकारी आपस में परिचित नहीं होते हैं. ऐसे में कामकाज को बेहतर बनाने के लिए आपसी समन्वय जरूरी है. यह बैठक क्षेत्रीय स्तर पर हुई थी.
बैठक में जिला स्तर पर इसी तरह से विचार परिवारों की बैठक बुलाने का निर्णय किया गया है, ताकि निचले स्तर के पदाधिकारियों के बीच समन्वय को बढ़ाया जा सके. बैठक में भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, क्रीड़ा भारती सहित आरएसएस के 37 विचार परिवारों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement