22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं की गलती, माफी मांगने का सवाल नहीं

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का बाल खींचने वाले छात्र ने किया दावा कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के बाल खींचनेवाले छात्र ने सोमवार को कहा कि उसके माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उसने इरादतन कुछ नहीं […]

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का बाल खींचने वाले छात्र ने किया दावा

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के बाल खींचनेवाले छात्र ने सोमवार को कहा कि उसके माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उसने इरादतन कुछ नहीं किया. संस्कृत कॉलेज के छात्र और वामपंथी संगठन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (यूडीएसएफ) के सदस्य देवांजन बल्लभ ने संवाददाताओं से कहा कि जब वह असम में एनआरसी की वजह से बेघर हुए लाखों लोगों की चिंताओं के बारे में बात करना चाहता था तो बाबुल सुप्रियो ने ही उन्हें धमकाना और अपशब्द कहना शुरू कर दिया.
सुप्रियो ने छात्र की बीमार मां को आश्वासन दिया था कि उनके बेटे की हरकत के लिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. बल्लभ ने दावा किया कि उसने आगे बढ़ कर मंत्री से सवाल पूछा जो काले झंडे दिखाये जाने पर छात्रों से उलझ रहे थे. इस पर बाबुल सुप्रियो आक्रामक हो गये और उल्टा उन्होंने उससे पूछा कि उन्हें एनआरसी का फुल फॉर्म भी पता है.
उन्होंने गलत तरीके से बोलना जारी रखा, इसका विरोध करने पर धक्का मुक्की के बीच उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे धकेल दिया. छात्र ने कहा कि धकेले जाने के दौरान उसका संतुलन खो गया और खुद को संभालने के दौरान मंत्री के बाल छू गये होंगे. देवांजन का कहना है कि यह गैर इरादतन हुआ है. वायरल हुए वीडियो में उसे केंद्रीय मंत्री के बाल खींचते हुए दिखाया गया है. देवांजन के मुताबिक वीडियो के साथ भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ ने छेड़छाड़ की है. उसने कहा कि केंद्रीय मंत्री से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उसने उस दिन कुछ गलत नहीं किया था.
गुरुवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में अपनी मौजूदगी के सवाल पर बल्लभ ने दावा किया कि वह यूडीएसएफ के एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था और शिक्षण संस्थानों में फासीवादी ताकतों के प्रवेश को रोकने के आंदोलन में एकजुटता दिखाने के लिए छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो गया. हालांकि देवांजन ने उसकी बीमार मां रूपाली बल्लभ के सुप्रियो से माफी मांगने के लिए कहे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की. यूडीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि छात्र संगठन बल्लभ को हरसंभव कानूनी सहायता प्रदान करेगा. सुप्रियो के साथ उस दिन जादवपुर विश्वविद्यालय गयीं भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने बल्लभ के दावों को खारिज कर दिया.
आंदोलन के समय मौजूद रहीं अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वीडियो में साफ है कि उन्होंने (बल्लभ ने) जानबूझ कर बाबुलदा (सुप्रियो) के बाल खींचे और उन्हें धमकाते रहे. दुर्भाग्य की बात है कि एक बेटा माफी मांगने से इनकार करके मां की अवज्ञा कर रहा है, जबकि खुद मां ने माफी मांग ली है और उसके करियर को लेकर चिंतित हैं. यह एक छात्र का अशोभनीय व्यवहार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें