”NRC के खौफ से हुईं मौतों का दोष BJP पर नहीं मढ़ा जा सकता”

कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी का उन मौतों से कोई संबंध नहीं है जो कथित रूप से इस खौफ की वजह से हुईं कि राज्य में एनआरसी लागू किया जा सकता है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि यहां तक कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 8:38 AM

कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी का उन मौतों से कोई संबंध नहीं है जो कथित रूप से इस खौफ की वजह से हुईं कि राज्य में एनआरसी लागू किया जा सकता है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि यहां तक कि डेंगू से हुई मौतों को भी एनआरसी को लेकर खौफ से हुई मौतें बताया जा रहा है.

घोष ने हालांकि कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो "बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों" से छुटकारा दिलाने के लिये राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करेंगे. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "हमने एनआरसी को लेकर कोई खौफ पैदा नहीं किया. हमें जिम्मेदार ठहराना अनुचित है. भाजपा ने असम में एनआरसी लागू नहीं की. यह उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार किया गया.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर एनआरसी को लेकर खौफ पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसके चलते राज्य में छह लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version