11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में लागू होगा एनआरसी : कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पश्चिम बंगाल में लागू किया जायेगा. एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. बंगाल में भाजपा के रणनीतिकार विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का नाम लिये बिना […]

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पश्चिम बंगाल में लागू किया जायेगा. एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. बंगाल में भाजपा के रणनीतिकार विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का नाम लिये बिना कहा कि कुछ राजनीतिक दल और राजनीतिज्ञ एनआरसी पर भ्रम फैलाकर आम लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने यहां महाजाति सदन में आयोजित अखिल भारतीय कीर्तन, बाउल एवं भक्ति गायक कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय ने कीर्तन गाया, जबकि केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन व भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय ढोल बजाते नजर आये.

इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय ने कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एनआरसी को लागू किया जायेगा, लेकिन किसी भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा. प्रत्येक हिंदू को नागरिकता दी जायेगी.’ उन्होंने टीएमसी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘कुछ लोग हैं, जो असत्य फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.’

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में एनआरसी लागू होने की अटकलों के बीच सैकड़ों लोग जन्म प्रमाण-पत्र और जरूरी दस्तावेज लेने यहां और पश्चिम बंगाल के तमाम अन्य हिस्सों में सरकारी एवं नगर निगम कार्यालयों के बाहर कतार में खड़े देखे जा रहे हैं. टीएमसी सरकार की ओर से इसे लागू नहीं करने के आश्वासन के बावजूद लोग भाग-दौड़ कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित असम में एनआरसी की अंतिम सूची से बड़ी संख्या में बंगालियों के नाम नहीं शामिल होने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. इसकी वजह से राज्य में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें