23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में एक ऐसा पूजा पंडाल, जहां बताया जाएगा तनाव दूर करने का उपाय

कोलकाता : विश्व प्रसिद्ध दुर्गापूजा की तैयारी राजधानी कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में जोरशोर से चल रही है. शहर भर के दुर्गा पूजा समिति अपने-अपने थीम अधारित पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कहीं बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर पंडाल बना है तो कहीं चंद्रयान-2 के उपर. इस कड़ी में आमरा […]

कोलकाता : विश्व प्रसिद्ध दुर्गापूजा की तैयारी राजधानी कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में जोरशोर से चल रही है. शहर भर के दुर्गा पूजा समिति अपने-अपने थीम अधारित पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

कहीं बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर पंडाल बना है तो कहीं चंद्रयान-2 के उपर. इस कड़ी में आमरा सबाई दुर्गोत्सव समिति गोवा बागान लेन ने ‘मानसिक स्वास्थ्य’ को ही अपने पूजा पंडाल की थीम बनाया है.

‘मायावी प्रदीप’ नाम से बने इस पंडाल के कार्यकर्ता अधिकांश डॉक्टर्स ही हैं. पूजा समिति के ज्वाइंट सेक्रेटरी व मनोवैज्ञानिक अभिषेक हंसा बताते हैं, आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में तनाव एक आम समस्या बनकर उभरा है. हर तीसरा व्यक्ति तनावग्रसित है. जिससे कारण लोगों में नशे की लत भी बढ़ रही है.

कंपीटिशन के इस दौर में युवा वर्ग में आत्मशक्ति का अभाव देखा गया है. पूजा तो ‘शक्ति की उपासना का पर्व है. ऐसे में जन-मन को त्योहार पर सही तरीके से जीवन जीने का राह बताना – दिखाना ही सही मायने में पूजा है. इसी अधार पर ‘मायवी प्रदीप’ बना है.

* पूजा बनेगा निराशा से उल्लास की राह

‘मायावी’ अर्थात मन और प्रदीप यानि लौ. यह थीम लोगों को निराशा व अन्धकार से निकलने में मदद करेगा. मंडप में घुसने से लेकर निकलने तक तनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जायेगी. साथ ही साथ उसके समाधान का तरीका भी बताया जायेगा.

जैसे अगर कोई परेशानी है जिसके चलते आप तनाव के शिकार हो रहे हैं, तो योगा करें, नियमित व्ययाम करें, अपने माता- पिता से बात करें. समस्या का समाधान न होने पर चिकित्सक या मनोवैज्ञानिक से जरूर मिले. इसके साथ ही जानलेवा बीमारियों जैसे डेंगू व जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.

गौरतलब है कि इस पूजा का बजट 10 लाख रुपये है. दो अक्टूबर को पूजा कमेटी के ब्रांड एंबेसडर एवं म्यूजिक डायरेक्टर अनिंदो चटर्जी पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी उपस्थित रहे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें