कोलकाता : लोन मिलने की आस में एक महिला के बैंक अकाउंट में मौजूद दो लाख रुपये भी निकाल लिये गये. पीड़िता ने इसकी शिकायत काशीपुर थाने में दर्ज करायी. मामले में पुलिस ने संदीप दास उर्फ राहुल को उत्तर 24 परगना के हतियारा से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक ठगी की शिकार पीड़िता ने बताया कि उसे रुपये की काफी जरूरत थी. वह इसके लिए कई बैंकों में भी गयी थी. इसी बीच संदीप दास उर्फ राहुल नामक एक व्यक्ति के साथ उसकी मुलाकात हुई.
राहुल ने बताया कि कुछ कागजात देने पर वह पांच से सात लाख रुपये तक का लोन बैंक से दिलवा देगा. उसकी बातों में आकर उसने बैंक के कागजात से लेकर आधार व पैन कार्ड तक युवक के हवाले कर दिया. इन कागजातों में एक चेक भी शामिल था. लोन की आस में वह पासबुक अपडेट करवाने बैंक गयी तो पता चला कि उसके अकाउंट में मौजूद दो लाख रुपये किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये गये हैं.