18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कमरे में हुई राजीव की जमानत याचिका पर सुनवाई

मामले की आज भी होगी सुनवाई कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को सारधा चिटफंड घोटाले के मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी पर बंद कमरे में सुनवाई की. श्री कुमार के वकील ने इसके लिए अपील की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. न्यायाधीश एस […]

मामले की आज भी होगी सुनवाई

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को सारधा चिटफंड घोटाले के मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी पर बंद कमरे में सुनवाई की.
श्री कुमार के वकील ने इसके लिए अपील की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. न्यायाधीश एस मुंशी और न्यायाधीश एस दासगुप्ता की खंडपीठ ने कुमार की गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी के समर्थन में उनके वकीलों की दलीलें केवल उन अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सुनीं, जो मामले से जुड़े हैं. सुनवाई में उपस्थित रहे एक वकील ने बताया कि पीठ गुरुवार को एक बार फिर मामले में सुनवाई करेगी.
इससे पहले 21 सितंबर को कुमार की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका को अलीपुर जिला और सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में सीबीआइ ने राजीव कुमार को एक गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कई बार नोटिस दिया था. लेकिन वह बार-बार व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टालते रहे.
इस समय पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक कुमार हालांकि सीबीआइ के समक्ष पेश नहीं हुए और उन्होंने हर बार और अधिक समय मांगा. सारधा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों के साथ कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें