बाबुल सुप्रियो के नेतृत्व में टॉलीवुड कलाकारों के लिए बनाया ”खोला हवा”, विद्यासागर पर फिसली जुबान
कोलकाता : टॉलीवुड पर राज्य युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास की पकड़ को तोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. गुरुवार को टॉलीवुड उद्योग को राजनीति मुक्त, स्वतंत्र और पक्षपातमुक्त करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व सांसद डॉ स्वपन […]
कोलकाता : टॉलीवुड पर राज्य युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास की पकड़ को तोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. गुरुवार को टॉलीवुड उद्योग को राजनीति मुक्त, स्वतंत्र और पक्षपातमुक्त करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व सांसद डॉ स्वपन दासगुप्ता के नेतृत्व में ‘खोला हवा’ (खुली हवा) संगठन बनाने की घोषणा की गयी.
गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री सुप्रियो, श्री दासगुप्ता के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार रंतिदेव सेनगुप्ता, कलाकार अंजना बसु, रिमी सेन सहित बड़ी संख्या में टॉलीवुड के कलाकार उपस्थित थे. डॉ दासगुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक सहित हर क्षेत्र में पार्टी का हस्तक्षेप है. लोग खुद को दमबंद महसूस कर रहे हैं. विश्वविद्यालय में कौन वीसी बनेगा. इसका भी निर्णय राजनीतिक रूप से होता है. श्री सुप्रियो ने कहा कि वह बॉलीवुड से लंबे समय से जुड़े हैं, लेकिन वहां बॉलीवुड के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है. लेकिन यहां टॉलीवुड में हर क्षेत्र में हस्तक्षेप है. कौन टेक्नीशियन काम करेगा और कौन-सा हॉल किस प्रोड्यूसर को मिलेगा. सभी कुछ लोग ही तय कर रहे हैं और सभी सुविधाएं उनके लोगों को ही मिल रही हैं, जो विशेष पार्टी के हैं.