मुंबई से हिरण का सींग व खोपड़ी लेकर पहुंचा था बंगाल, पति-पत्नी गिरफ्तार
कोलकाता: मुंबई से हिरण के सींग समेत दो खोपड़ी तस्करी के लिए कोलकाता लेकर आये दंपती को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार सुबह 11.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर जादवपुर थाने की पुलिस ने दोनों को उदय शंकर सरणी इलाके से दबोचा. उनके पास से हिरण के सींग समेत दो खोपड़ी बरामद किये गये हैं. […]
कोलकाता: मुंबई से हिरण के सींग समेत दो खोपड़ी तस्करी के लिए कोलकाता लेकर आये दंपती को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार सुबह 11.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर जादवपुर थाने की पुलिस ने दोनों को उदय शंकर सरणी इलाके से दबोचा. उनके पास से हिरण के सींग समेत दो खोपड़ी बरामद किये गये हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम विश्वदेव चटर्जी (24) और उसकी पत्नी जागुरिती राजेश सेंचुरी (20) है. दोनों हुगली के श्रीरामपुर के मल्लिकपाड़ा के निवासी हैं. सुबह दोनों किसी को हिरण के सींग समेत खोपड़ी सप्लाई करनेवाले थे. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उक्त ठिकाने से दोनों को दबोचा. पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ कर इस तस्करी में लिप्त और लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों मुंबई के कस्तुरबा बोरीवाली संजय गांधी नेशनल पार्क से हिरण के सींग समेत दो खोपड़ी लेकर आये थे. इन्हें मोटी रकम पर यहां किसी को सप्लाई की योजना थी. दोनों के खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज हैं. शुक्रवार को दोनों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.