धर्म अपना-अपना, उत्सव सबका : मुख्यमंत्री

मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा के मंडप का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन कोलकाता : बंगाल के दुर्गोत्सव में हर धर्म-संप्रदाय के लोग शामिल होते हैं और मिलजुल कर उत्सव मनाते हैं. हर त्यौहार को मिलजुल कर मानने की परंपरा बंगाल की रही है. इसीलिए मैं कहती हूं कि धर्म अपना-अपना होता है, लेकिन उत्सव सबका होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:14 AM

मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा के मंडप का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

कोलकाता : बंगाल के दुर्गोत्सव में हर धर्म-संप्रदाय के लोग शामिल होते हैं और मिलजुल कर उत्सव मनाते हैं. हर त्यौहार को मिलजुल कर मानने की परंपरा बंगाल की रही है. इसीलिए मैं कहती हूं कि धर्म अपना-अपना होता है, लेकिन उत्सव सबका होता है. शुक्रवार को मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा के पूजा मंडप के उद्घाटन मौके पर उक्त बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं.
हालांकि मुख्यमंत्री ने इस दौरान पितृपक्ष होने के कारण दीप प्रज्वलित नहीं किया, बल्कि मां के चरणों में केवल पुष्प चढ़ा कर मंडप का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष में पूजन नहीं किया जाता, इसीलिए उन्होंने दीप प्रज्वलित नहीं किया. उन्होंने शुक्रवार को चलताबागान और हाथीबागान के पूजा का उद्घाटन किया है. शनिवार को महालया से पूर्ण रूप से पूजा मंडपों के उद्घाटनों में सक्रिय हो जाएंगी. मुख्यमंत्री ने चलताबागान की प्रतिमा और मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंडप ही नहीं, प्रतिमा निर्माण में भी पीतल का इस्तेमाल हुआ है, जो अद्भुत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर के प्रसिद्ध पूजा आयोजकों में से एक मानिकतल्ला चलताबागान लोहापट्टी का दुर्गापूजा है. यहां का बेहतरीन पूजा मंडप व प्रतिमा को देखने काफी दर्शनार्थी पहुंचते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नवरात्रि की बधाई दी और साथ ही बऊबाजार के सोनापट्टी के उन व्यवसायियों के प्रति दुख जताया, जिन्हें मेट्रो की खुदाई के बाद घर और दुकान छोड़ना पड़ा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, मंत्री साधन पांडे, मंत्री डॉ शशि पांजा, विधायक माला साहा, विधायक स्मिता बक्सी, विधायक परेश पाल, विधायक स्वर्ण कमल साहा, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद मिनाक्षी गुप्ता, पूर्व पार्षद राज किशोर गुप्ता के साथ मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा कमेटी के चेयरमैन संदीप भुतोड़िया, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार बिहानी, अध्यक्ष लखीचंद जायसवाल, सचिव रवींद्र जायसवाल, प्रदीप जायसवाल और राजेश जयसवाल के साथ महानगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version