रेल राज्यमंत्री ने दिये यात्री सुविधाओं में सुधार के निर्देश
कोलकाता : रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी और रेल बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अगस्त तक के कार्य निष्पादन के बारे में जोनल रेलवे/ उत्पादन इकाइयों के सभी महाप्रबंधकों (जीएम) और मंडलीय रेलवे प्रबंधकों (डीआरएमएस) के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में […]
कोलकाता : रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी और रेल बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अगस्त तक के कार्य निष्पादन के बारे में जोनल रेलवे/ उत्पादन इकाइयों के सभी महाप्रबंधकों (जीएम) और मंडलीय रेलवे प्रबंधकों (डीआरएमएस) के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक में सुरक्षा, समय की पाबंदी, माल का लदान, यात्री यातायात, अवसंरचना से संबंधित परियोजनाएं, इंजन और डिब्बों का निर्माण तथा वर्तमान में जारी भारतीय रेलवे की विकास संबंधी परियोजनाओं पर चर्चा की गयी. रेल राज्य मंत्री ने अगस्त 2019 में जोन और मंडलों के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सराहना की और सुरक्षा, समय की पाबंदी, स्टेशनों और रेलगाड़ियों की स्वच्छता एवं रखरखाव तथा यात्री सुविधा में सुधार के निर्देश दिये.ताकि जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके.
श्री अंगड़ी ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय रेल के सभी अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करें, ताकि भारतीय रेल और देश की प्रगति के लिए निर्धारित लक्ष्यों और उद्देश्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके. चालू वर्ष में जोनल रेलवे के कार्य निष्पादन संबंधी विवरण की समीक्षा करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने महाप्रबंधकों से रेलगाड़ियों के परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित परियोजनाओं की बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिये.