जयगांव : भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर पूर्वी भूटान के टाशीगांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुक्रवार को हुए इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार एक भूटानी सेना के कैप्टन और भारतीय सेना के इंमट्राट विंग के लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गयी. इनकी पहचान शाही भूटानी सेना (आरबीए) के कैप्टन कालजंग वांगदी और इंमट्राट के ले.
कर्नल रजनीश परमार के रूप में की गयी है. यह दुर्घटना टाशीगांग जिले के योंगफूला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट संलग्न इलाके में हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ है. भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि इंडियन मिलिट्री टीम का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के खिरमु से योंगफूला भूटान के लिए उड़ान भरा था.
सुबह साढ़े 11 बजे के करीब योगफूला में लैंड करते समय एक पहाड़ी खेनतोंगमणी में क्रैश कर गया. इसमें दोनों अधिकारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के साथ ही हेलिकॉप्टर का मुख्यालय से रेडियो और दृश्यमानता संपर्क टूट गया था.