80 कार्यकर्ताओं का तर्पण करने के बाद बोले बीजेपी नेता नड्डा, पश्चिम बंगाल में ‘आतंक का राज’, ‘जंगल राज’

कोलकाता : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में ‘जंगल राज’ और ‘आतंक का राज’ है. नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का ‘तर्पण’ भी किया. नड्डा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 1:05 PM

कोलकाता : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में ‘जंगल राज’ और ‘आतंक का राज’ है. नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का ‘तर्पण’ भी किया. नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार का वक्त खत्म हो गया है.

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ‘मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं’ के परिवार के सदस्यों को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने ‘सामूहिक तर्पण’ करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार में ‘जंगल राज’ और ‘आतंक का राज’ है. कानून का शासन न होने के कारण यहां ‘गुंडा राज’ है.’

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘लेकिन यह ‘जंगल राज’ जल्द ही खत्म हो जायेगा, क्योंकि टीएमसी सरकार का समय खत्म हो गया है.’ उन्होंने कहा कि बनर्जी पश्चिम बंगाल में तेजी से अपना राजनीतिक आधार खो रही हैं. मुख्यमंत्री होने के नाते उनके पास कोई दूरदृष्टि नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा के 80 कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. भाजपा समर्थकों पर 2,000 से अधिक हमले हुए हैं. भाजपा के 100 से अधिक कार्यालयों पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. श्री नड्डा ने कहा कि वह समूचे देश का दौरा करते हैं, लेकिन ऐसा जंगलराज कहीं नहीं देखा.

उन्होंने कहा कि इस जंगलराज व गुंडाराज को समाप्त करके लोकतंत्र की स्थापना करनी होगी. बंगाल का पुराना गौरव लौटाया जायेगा. कला, संस्कृति व विद्या में बंगाल अपने पुराने गौरव को जरूर हासिल करेगा. तर्पण करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों ने कहा कि अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है. वह उनके परिजनों की मौत की सीबीआइ जांच चाहते हैं.

भाजपा के तर्पण कार्यक्रम के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि तर्पण कोई भी कर सकता है. लेकिन, धर्म को राजनीति के साथ मिलाना सही नहीं है. महालया के अवसर पर तर्पण को लेकर राजनीति ठीक नहीं है.

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक हिंसा में ‘जान गंवाने वाले’ ‘भाजपा के 80 कार्यकर्ताओं’ का ‘तर्पण’ किया.‘तर्पण’ पितृपक्ष में की जाने वाली एक ऐसी रस्म है, जिसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें जल आर्पित किया जाता है.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि इससे भाजपा राज्य में व्यापक स्तर पर राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को उजागर कर रही है. पिछले कुछ वर्षों में भाजपा ने राज्य में अपनी पैठ बनायी है. भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘महालया पर 80 भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बाघबाजार घाट में तर्पण का आयोजन किया गया. दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद थे.’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभर कर आयी है. भाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की, जो कि तृणमूल कांग्रेस से सिर्फ चार सीटें कम है.

Next Article

Exit mobile version