जेपी नड्डा के वार पर तृणमूल का पलटवार, फिरहाद ने कहा- जंगल से आये हैं नड्डा, उन्हें बंगाल में विकास नहीं दिखता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राज्य में विकास नहीं देख सकते क्योंकि वह स्वयं जंगल से आये हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने हैरानी जतायी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 2:08 AM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राज्य में विकास नहीं देख सकते क्योंकि वह स्वयं जंगल से आये हैं.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने हैरानी जतायी कि नड्डा को केंद्र में ‘जंगलराज’ क्यों नहीं दिखा, क्योंकि भाजपा की दोषपूर्ण नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था कमजोर हुई और पूरे देश में नौकरियां गयीं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नीत सरकार में मंत्री हकीम ने कहा, ‘वह (नड्डा) स्वयं जंगल से आये हैं और इसलिए उन्हें सभी जगह जंगलराज दिखता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ हकीम की टिप्पणी नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना किये जाने के बाद आयी है.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा था कि राज्य में कथित जंगलराज और कथित ‘आतंक के राज’ के लिए ममता जिम्मेदार हैं. हकीम ने सवाल किया, ‘जब पूरे देश में नौकरियां जा रही हैं, अर्थव्यवस्था में गिरावट है, धर्म, जाति को लेकर ‘लिंचिंग’ की घटनाएं हो रही हैं, क्या उन्हें (नड्डा) कुशासन या जंगलराज नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टिकोण से पश्चिम बंगाल पूरे देश में प्रथम स्थान पर है, अगर उनको यह नहीं दिखता तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version