ममता को एक और झटका, आज भाजपा का दामन थाम लेंगे विधायक सब्यसाची दत्त

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक और तृणमूल कांग्रेस का विधायक भाजपा का दामन थामने जा रहा है. जी हां, विधाननगर नगर निगम के पूर्व मेयर व राजारहाट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सब्यसाची दत्त भाजपा में शामिल होने वाले हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे एक अक्टूबर को अमित शाह के कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 3:02 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक और तृणमूल कांग्रेस का विधायक भाजपा का दामन थामने जा रहा है. जी हां, विधाननगर नगर निगम के पूर्व मेयर व राजारहाट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सब्यसाची दत्त भाजपा में शामिल होने वाले हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे एक अक्टूबर को अमित शाह के कार्यक्रम में कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा का झंडा थामेंगे.

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि दत्त के साथ उनके हजारों समर्थक भी भाजपा में शामिल हो जायेंगे. फरवरी में सब्यसाची दत्त के घर मुकुल रॉय के जाने के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही थीं.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : रूपनारायण नदी में नौका डूबी, एक की मौत, 10 लापता

तृणमूल में रहते हुए भी सब्यसाची दत्त तृणमूल कांग्रेस से खफा रहते हैं. पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ वह निरंतर मोर्चा खोलते रहे हैं. उनके इस बर्ताव के कारण ही उन्हें विधाननगर नगर निगम के मेयर पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उन्हें मेयर के पद से हटाकर कृष्णा चक्रवर्ती को मेयर बनाया गया.

इधर, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर सॉल्टलेक में आयोजित यज्ञ में सब्यसाची दत्त शामिल हुए थे. सब्यसाची दत्त मुकुल रॉय के करीबी माने जाते हैं. इस संबंध में तृणमूल विधायक सब्यसाची दत्त से पूछे जाने पर उन्होंने तृणमूल छोड़कर भाजपा में जाने की संभावनाओं पर मुहर लगा दी. उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘हां, मैं भाजपा में शामिल होने वाला हूं.’

Next Article

Exit mobile version