राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर एक अक्टूबर को फैसला सुना सकता है हाइकोर्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट एक अक्टूबर को अपना फैसला सुना सकता है. इससे पहले कुमार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गयी. सीबीआइ के वकील वाइजे दस्तूर ने जस्टिस एस मुंशी और जस्टिस एस दासगुप्ता की गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 4:32 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट एक अक्टूबर को अपना फैसला सुना सकता है. इससे पहले कुमार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गयी. सीबीआइ के वकील वाइजे दस्तूर ने जस्टिस एस मुंशी और जस्टिस एस दासगुप्ता की गुप्ता की पीठ के सामने कुमार की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपनी दलीलें पूरी कर ली.

इसे भी पढ़ें : कल अमित शाह के सामने भाजपा की सदस्यता लेंगे विधाननगर के पूर्व मेयर व तृणमूल विधायक सब्यसाची दत्त

सीबीआइ वकील की दलील पूरी होने के बाद बंद कमरे में मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी. कुमार के वकीलों ने पीठ के समक्ष बृहस्पतिवार को याचिका के समर्थन में अपनी दलीलें पूरी कर ली थीं. उनके वकीलों ने मामले में बंद कमरे में सुनवाई का अनुरोध किया था, जिस पर 25 सितंबर को अदालत ने सहमति प्रकट की थी. अदालत ने निर्देश दिया था कि सुनवाई के दौरान मामले से जुड़े वकील ही मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : रूपनारायण नदी में नौका डूबी, एक की मौत, 10 लापता

अलीपुर जिला और सत्र अदालत ने 21 सितंबर को कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड मामले में एक गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर कुमार को कई नोटिस भेजे थे. वर्तमान में कुमार पश्चिम बंगाल अपराध शाखा विभाग (सीआईडी) में अतिरिक्त महानिदेशक हैं.

Next Article

Exit mobile version