11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : शालीमार स्टेशन पर निर्माणाधीन शेड गिरा, एक की मौत

हावड़ा : दक्षिण-पूर्व रेलवे की शालीमार-खड़गपुर शाखा में शालीमार स्टेशन पर सोमवार को प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए बन रहा शेड (सीमेंट का स्लैब) अचानक टूट कर गिर पड़ा. हादसे में पार्सल विभाग के एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. उनकी पहचान दुखा चौपाल (23) के रूप में हुई है. वह बिहार के दरभंगा जिले […]

हावड़ा : दक्षिण-पूर्व रेलवे की शालीमार-खड़गपुर शाखा में शालीमार स्टेशन पर सोमवार को प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए बन रहा शेड (सीमेंट का स्लैब) अचानक टूट कर गिर पड़ा. हादसे में पार्सल विभाग के एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. उनकी पहचान दुखा चौपाल (23) के रूप में हुई है. वह बिहार के दरभंगा जिले के भवानीपुर गांव के रहने वाले थे.

रेलवे का कहना है कि घटना में आलमगीर मल्लिक नाम का एक युवक घायल हुआ है. उसे हावड़ा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से सात से आठ लोग घायल हुए हैं. विभिन्न अस्पतालों में घायलों को दाखिल किया गया है.

घटना सोमवार दोपहर 2.50 बजे स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बाहर हुई. सीमेंट के इस स्लैब को ढलाई करके प्लेटफॉर्म के ठीक बाहर लोहे की बीम और एक पिलर के सहारे रखा गया था. बताया जा रहा है कि पिछले चार-पांच महीने से यह स्लैब यहां पर था. शेड टूटते ही पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.

घटनास्थल पर ठेका श्रमिकों की भीड़ जुट गयी. श्रमिकों ने जमकर हंगामा करते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. श्रमिकों ने चीफ यार्ड मास्टर दुलाल विश्वास पर हमला बोल दिया. उन्हें बचाने में दो रेल कर्मचारी भी जख्मी हुए हैं. चीफ यार्ड मास्टर को गार्डेनरीच अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनके सिर पर चोट लगी है. बाकी दो रेल कर्मचारियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.

हंगामा मचा रहे श्रमिकों को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना की खबर मिलते ही डीआरएम केआरके रेड्डी, आइजी आरपीएफ एससी परही, हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा, मंत्री अरूप राय सहित रेलवे के अन्य सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

खबर लिखे जाने तक शेड को तोड़ने का काम जारी है. मलबे के अंदर मोटरसाइकिल, साइकिल तथा अन्य सामान दबे हुए हैं. मलबे में कोई फंसा है या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं है. मलबा हटाने के बाद ही तस्वीर सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें