बेकार पड़े प्लास्टिक से सजाया गार्डेन

वन विभाग के अधिकारी ने किया यह अभिनव प्रयास खड़गपुर : एक वन अधिकारी ने बेकार पड़े प्लास्टिक से अपने गार्डन को सजा कर लोगों के आकर्षण केंद्र बना दिया. एक तरफ जहां इसे देखने के लिए लोगों की भड़ी उमड़ रही तो दूसरी ओर लोग इसका अनुकरण कर लोग पर्यावरण बचाने का संदेश फैला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 1:59 AM

वन विभाग के अधिकारी ने किया यह अभिनव प्रयास

खड़गपुर : एक वन अधिकारी ने बेकार पड़े प्लास्टिक से अपने गार्डन को सजा कर लोगों के आकर्षण केंद्र बना दिया. एक तरफ जहां इसे देखने के लिए लोगों की भड़ी उमड़ रही तो दूसरी ओर लोग इसका अनुकरण कर लोग पर्यावरण बचाने का संदेश फैला रहे हैं. गौरतलब है कि मेदिनीपुर रेंज के पीड़ाकाटा वन अधिकारी पापन महतो ने चार वर्ष पहले इलाके का दायित्व संभाला था.
श्री महतो ने बताया कि यहां का दायित्व संभालने के बाद उन्होंने देखा कि इलाके में कइ जगहों पर प्लास्टिक के बोतल अौर टायर फेंके हुए हैं जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था. इसके बाद उन्होंने इन बेकार पड़ी वस्तुओं को एकत्रित किया और रेंज कार्यालय परिसर में एक गार्डन बनाया जिसमें इन बेकार पड़ी प्लास्टिक की चीजों से गार्डन को सजाया. इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. स्थानीय स्कूल के शिक्षक सुविनय घोष का कहना है कि वन अधिकारी पापन महतो ने ऐसा कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है. इस पर अमल करना हमारा कर्त्तव्य है.

Next Article

Exit mobile version