अमित शाह की कोलकाता सभा से नदारद रहे शोभन व बैसाखी चटर्जी

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नेताजी इंडोर स्टेडियम में एनआरसी पर आयोजित संगोष्ठी से तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व मेयर व तृणमूल नेता शोभन चटर्जी व उनकी महिला मित्र बैसाखी चटर्जी नदारद रहे, हालांकि प्रदेश भाजपा की ओर से उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 10:45 PM

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नेताजी इंडोर स्टेडियम में एनआरसी पर आयोजित संगोष्ठी से तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व मेयर व तृणमूल नेता शोभन चटर्जी व उनकी महिला मित्र बैसाखी चटर्जी नदारद रहे, हालांकि प्रदेश भाजपा की ओर से उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि भाजपा में शामिल होने के बाद कई मुद्दों को लेकर भाजपा के साथ उनका विवाद चल रहा है. इस बाबत बैसाखीचटर्जी ने कहा, कल उन लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला था, लेकिन कॉलेज के कार्य में फंसे रहने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायीं तथा शोभन दा भी कोर्ट के मामले में फंसे रहने के कारण नहीं जा पाये.

उल्लेखनीय है कि बैसाखीचटर्जी ने मंगलवार को ही राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को फोन भी किया. बैशाखी चटर्जी ने कहा कि कॉलेज में घटी अप्रिय घटना को लेकर उन्होंने उन्हें फोन किया था. इस बाबत एफआइआर भी दायर किया है.

सूत्रों का कहना है कि बैसाखीने अनौपचारिक बातचीत में यह साफ कर दिया कि वे लोग रहे या न रहें, लेकिन भाजपा तो रहेगी ही. उनके इस मंतव्य का राजनीतिक जगत में आकलन लगाये जाने लगे हैं कि शोभन और बैसाखीकी फिर तृणमूल कांग्रेस में वापसी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version