तैनात रहेंगे सात हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी
कोलकाता : दुर्गापूजा को लेकर बुधवार से महानगर में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था होगी. अपराह्न 3.30 बजे से महानगर के विभिन्न इलाकों सुरक्षा के लिए सात हजार से ज्यादा कोलकाता पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. दुर्गापूजा की पंचमी से सुरक्षा और बढ़ायी जायेगी. सुरक्षा के लिए महानगर की अलग-अलग जगहों पर कोलकाता पुलिस के 18 हजार […]
कोलकाता : दुर्गापूजा को लेकर बुधवार से महानगर में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था होगी. अपराह्न 3.30 बजे से महानगर के विभिन्न इलाकों सुरक्षा के लिए सात हजार से ज्यादा कोलकाता पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. दुर्गापूजा की पंचमी से सुरक्षा और बढ़ायी जायेगी. सुरक्षा के लिए महानगर की अलग-अलग जगहों पर कोलकाता पुलिस के 18 हजार कर्मी तैनात रहेंगे.
पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में होगी. मुख्य शिफ्ट अपराह्न 3.30 बजे से रात 12 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट उसके बाद शुरू होगी, जो सुबह आठ बजे तक चलेगी. उसके बाद तीसरी शिफ्ट के तहत 3.30 बजे तक पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे. महानगर के अलग-अलग स्थानों पर करीब 2600 पूजा मंडप बनाये गये हैं. इनमें बड़े पूजा मंडपों की संख्या 180 है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) जावेद शमीम ने बताया कि सुरक्षा के लिए 25 एचआरएफएस की व्यवस्था होगी. निगरानी के लिए 46 वाॅच टावर लगाये गये हैं. बड़े पूजा मंडपों की कमेटियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा पुलिस की ओर से अलग-अलग जगहों पर 74 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिस अस्सिटेंट मोबाइल वैन की संख्या सात है, जबकि पूजा घूमने के दौरान किसी के अस्वस्थ होने पर 24 एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. मोबाइल मिसिंग पर्सन स्कावयड की संख्या सात और ट्रैफिक मोबाइल बूथों की संख्या छह होगी. विभिन्न जगहों पर 27 क्यूआरटी तैनात होंगे. जरूरत पड़ने पर पायलट कार केवल दमकल विभाग के वाहनों के लिए ही उपयोग किये जायेंगे.
मेट्रो स्टेशनों के पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. दशमी को सुरक्षा व्यवस्था केवल बड़े पूजा मंडपों के पास होगी, जहां प्रतिमा विसर्जित नहीं होंगे. साथ ही नदी के घाटों के पास पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था होगी. नदी के घाटों के पास रिवर ट्रैफिक पुलिस के पांच लॉन्च की व्यवस्था होगी.