पेंशनभोगियों को राज्य सरकार का तोहफा

कोलकाता : छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को अमलीजामा पहनाते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के नये वेतन के ढांचे की घोषणा पिछले हफ्ते की गयी थी. मंगलवार को राज्य सचिवालय नबान्न की ओर से पेंशन के नये ढांचे का एलान किया गया है. नबान्न की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 2:33 AM

कोलकाता : छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को अमलीजामा पहनाते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के नये वेतन के ढांचे की घोषणा पिछले हफ्ते की गयी थी. मंगलवार को राज्य सचिवालय नबान्न की ओर से पेंशन के नये ढांचे का एलान किया गया है. नबान्न की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्ष 2015 के 31 दिसंबर तक किसी पूर्व कर्मचारी की बेसिक पेंशन जो भी थी, वह 2.57 गुणा बढ़ जायेगी.

यानी 2015 के 31 दिसंबर तक किसी की बेसिक पेंशन अगर 3302 रुपये थी तो वह 2.57 गुणा बढ़कर 8486.14 रुपये होगी. उसे राउंड ऑफ करके 8500 रुपये दिये जायेंगे. पेंशन का नया प्रारूप अगले वर्ष एक जनवरी से चालू होगा. नये प्रारूप से स्पष्ट है कि न्यूनतम पेंशन 8500 रुपये हो जायेगी. पेंशन की ऊपरी सीमा 35 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 500 रुपये की गयी है.

इसके अलावा बताया गया है कि पेंशनभोगियों की उम्र 80-85 वर्ष होने पर बढ़ी हुई पेंशन और 20 फीसदी बढ़ जायेगी. पेंशनभोगियों की उम्र 85 वर्ष से 90 वर्ष के बीच होती है तो बढ़ी हुई बेसिक पेंशन और 30 फीसदी बढ़ेगी. उम्र यदि 100 वर्ष से पार कर जाती है तो बढ़ी हुई पेंशन और 100 फीसदी बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version