तृणमूल कांग्रेस को लगा झटका, पार्टी विधायक सब्यसाची भाजपा में हुए शामिल
Advertisement
घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेंगे बाहर शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता : शाह
तृणमूल कांग्रेस को लगा झटका, पार्टी विधायक सब्यसाची भाजपा में हुए शामिल कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को देश से चुन-चुनकर बाहर निकाला जायेगा. ममता जी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) एनआरसी के नाम पर देश को गुमराह कर रही हैं, लेकिन सभी हिंदू, बौद्ध, सिख […]
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को देश से चुन-चुनकर बाहर निकाला जायेगा. ममता जी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) एनआरसी के नाम पर देश को गुमराह कर रही हैं, लेकिन सभी हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन शरणार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें देश छोड़ना नहीं पड़ेगा, उन्हें नागरिकता मिलेगी. राज्यों में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने से पहले केंद्र सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक लायेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें बंगाल से 18 सीटों का महत्वपूर्ण योगदान है. अब पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन निश्चित है. विधानसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी. शाह मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एनआरसी पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सब्यसाची दत्त भाजपा में शामिल हो गये.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के लिए हर जगह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्यों में एनआरसी लागू करने से पहले केंद्र सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक लायेगी. बंगाल में एनआरसी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. कहा कि सभी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जायेगा, लेकिन देश के नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा : मैं 4 अगस्त, 2005 को ममता दी के अपने भाषण की याद दिलाना चाहता हूं, जिसमें उन्होंने घुसपैठियों को हटाने की बात स्पष्ट रूप से कही थी. राजनीतिक प्राथमिकताओं को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर हावी नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा : इतने घुसपैठियों के वजन से दुनिया का कोई भी देश आसानी से नहीं चल सकता. हमें इस श्रृंखला को रोकना होगा. हम बंगाल को बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमें देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनआरसी को लागू करना होगा. उन्होंने कहा : जब ममता दी विपक्ष में थीं, तब इन घुसपैठियों को हटाने के लिए कहा, उन्होंने इसी मुद्दे पर लोकसभा उपाध्यक्ष के चेहरे पर अपना शॉल फेंक दिया था.
अब जबकि वे (घुसपैठिये) उनके वोट बैंक बन गये हैं, वह नहीं चाहतीं कि उन्हें हटाया जाये. ममता दी कह रही हैं कि वह एनआरसी को बंगाल में नहीं लागू होने देंगी. मैं आपको बता रहा हूं कि हम भारत के अंदर एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने देंगे. हम सभी को निष्कासित कर देंगे.
मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिये को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे.
हमने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक लाया था, लेकिन टीएमसी सांसदों ने उच्च सदन को काम करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने बिल को पारित नहीं होने दिया और इस वजह से हमारे देश में ऐसे लोग हैं जिन्हें भारतीय नागरिकता मिलना बाकी है. उन्होंने कहा : ममता दी कह रही हैं कि लाखों हिंदुओं को पश्चिम बंगाल छोड़ना होगा. इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है.
मुझे सभी समुदायों को आश्वस्त करना था कि इस तरह का कुछ भी नहीं होने जा रहा है. एनआरसी के मुद्दे पर बंगाल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मैं आज यहां भाजपा के रुख पर सभी संदेहों को स्पष्ट करने के लिए हूं. शाह ने कहा: किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सभी लोगों को देश की नागरिकता मिलेगी. उन्हें देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. मैं सभी हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन शरणार्थियों को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें देश छोड़ना नहीं पड़ेगा, उन्हें नागरिकता मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement