देश के नेता गांधी जी की तरह हों भेदभाव पैदा करनेवाले नहीं : ममता

गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं को घेरा मन्नान ने कहा : गांधी के हत्यारे के नाम पर मंदिर बनानेवाले गांधीवाद का दिखावा न करें कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश के नेताओं को गांधीजी की तरह होना चाहिए, जिनके आदर्श आज भी अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 2:10 AM

गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं को घेरा

मन्नान ने कहा : गांधी के हत्यारे के नाम पर मंदिर बनानेवाले गांधीवाद का दिखावा न करें
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश के नेताओं को गांधीजी की तरह होना चाहिए, जिनके आदर्श आज भी अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देते हैं. नेताओं को लोगों में विभाजन पैदा करनेवाला नहीं होना चाहिए. बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के करीब आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नेताओं को गांधीजी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह होना चाहिए. लेकिन भेदभाव व विभाजन की सोच रखनेवाले देश के नेता नहीं हो सकते. महात्मा गांधी के विचार लोकतंत्र को मजबूत करनेवाले हैं. वे भारत की एकता का संदेश देते हैं. उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधीजी और विवेकानंद के विचार मिलते हैं. उन्होंने बताया कि गांधीजी के नाम पर पूर्व मेदिनीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना का काम शुरू हो गया है. गांधीजी से संबंधित पुस्तक का लोकार्पण भी किया जा रहा है. मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान भी उपस्थित थे. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश में गांधी के नाम पर दिखावा किया जा रहा है. उनका कहना था कि गांधी के हत्यारे के नाम पर मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसा करनेवाले गांधीवाद की बातें कर रहे हैं. लोगों के साथ यह धोखाधड़ी बंद होनी चाहिए. कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य नेताओं ने गांधी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Next Article

Exit mobile version