सीएम को हर जगह नजर आती है बुराई

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता के मन में हमेशा भेदभाव, नफरत और पाप भरा रहता है, इसलिए उन्हें हर किसी के अंदर बुराई नजर आती है. गत एक अक्तूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 1:32 AM

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता के मन में हमेशा भेदभाव, नफरत और पाप भरा रहता है, इसलिए उन्हें हर किसी के अंदर बुराई नजर आती है. गत एक अक्तूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता आये थे और दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया था. तब ममता बनर्जी ने उनपर पलटवार करते हुए बिना नाम लिये कहा था कि भाजपा के नेता बंगाल में आकर धर्म के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं.

उत्तर 24 परगना के श्यामनगर नूतनपल्ली में दुर्गापूजा का उद्घाटन करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने हमेशा दो समुदायों के बीच भेदभाव किया है, इसलिए उनके मन में हमेशा यह बात बसी रहती है कि हर कोई भेदभाव करता है. इस कार्यक्रम में उनके साथ बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह और भाजपा नेता फाल्गुनी पात्र भी मौजूद थीं.
श्री घोष ने कहा कि ममता दुर्गा पूजा को भी लेकर राजनीति करती हैं. उन्हें हर जगह राजनीतिक बातें करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता ने अपने शासन में मुस्लिमों के लिए अलग स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनवाये हैं, इसलिए उनके मन में हमेशा पाप रहता है. दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा हर चीज में राजनीति नहीं करती. हमें दुर्गापूजा के रूप में बंगाल की संस्कृति के बारे में पता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए. वह ममता ही थीं, जिन्होंने पूजा पर रोक लगायी. विसर्जन पर रोक लगायी और लगाती रहती हैं. इस बार भाजपा के डर से भक्त बनी हुई हैं.
सीबीआइ पर रखें भरोसा
सारधा चिटफंड घोटाला में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत के बारे में उन्होंने कहा कि हमें सीबीआइ पर भरोसा रखना होगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय अपना काम कर रहा है और सीबीआइ अपना काम करेगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सारधा मामले की जांच चल रही है, इसलिए इस पर भरोसा रखना उचित है.

Next Article

Exit mobile version