Loading election data...

गुमनामी बाबा पर पीएम से दस्तावेज जारी करने की मांग

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी के ‘अपमान’ को रोकने के लिए एकांतवासी गुमनामी बाबा पर दस्तावेज जारी करने का आग्रह किया है. श्री बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 2:51 AM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी के ‘अपमान’ को रोकने के लिए एकांतवासी गुमनामी बाबा पर दस्तावेज जारी करने का आग्रह किया है.

श्री बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील की है. इससे पहले सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लॉक (एआइएफबी) और ‘ओपेन प्लेटफार्म फॉर नेताजी’ ने हाल ही में फिल्म गुमनामी का बहिष्कार करने की अपील की थी.एआइएफबी और नेताजी प्लेटफॉर्म के समर्थकों ने कहा कि दो अक्तूबर को प्रदर्शित यह फिल्म ‘खारिज किये गये दावों’ और ‘गलत सूचना’ पर आधारित है .
पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र बोस ने ट्वीट कर कहा : देर आये दुरुस्त आये! अंतत: फारवर्ड ब्लॉक के नेताओं ने गुमनामी फिल्म के निर्माण की मंशा को महसूस किया. माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह है कि नेताजी को अपमानित होने से बचाने के लिए गुमनामी बाबा पर दस्तावेज जारी किया जाये.
एआइएफबी ने शुक्रवार को लोगों से और नेताजी के समर्थकों से कहा कि इतिहास दिखाने के नाम पर फिल्म निर्माता कुछ निश्चित घटना पर केवल झूठ फैला रहे हैं और गुमनामी बाबा सिद्धांत को अधिक तवज्जो दे रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.
इस बीच फिल्म निर्माता ने कहा है कि नेताजी के लापता होने के इर्द गिर्द तीन सिद्धांत हैं और यह दर्शकों पर है कि वह अपने लिए क्या निर्णय करते हैं.

Next Article

Exit mobile version